
वैसे तो आमतौर पर, हर भारतीय घर में चाय से ही दिन की शुरुआत होती है,
लेकिन सर्दियों में उस गर्म चाय की प्याली का मज़ा ही कुछ और होता है ।
ख़ासकर अगर चाय में अदरक, या हरी इलायची, या लौंग, या दालचीनी कूट कर मिलायी गई हो।
ना सिर्फ़ ये स्वाद में अच्छा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी श्रेष्ठ है ।
और अगर ये चाय कुल्हड़ में पियें तो मज़ा दुगना होना स्वाभाविक है,
और अगर साथ में प्याज़ के पकौड़े हो जायें, तो कहना ही क्या!!
तो इन्तज़ार क्यों करना, हो जाए!!